हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व होता है। होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार होली के दिन कुछ उपाय किए जाते हैं जिसको करने पर घर पर हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आइए जानते हैं कौन सी चीजें हैं।
Holi festival has special significance in Hinduism. Holi festival is celebrated as the victory of good over evil. According to the scriptures, some measures are taken on the day of Holi, by doing which Goddess Lakshmi always resides at home and there is happiness and prosperity in life. Let's know what are those things.
#holi2023 #holi